कड़ी ठंड में साईकल से चल कर किया नगर की सफाई का भ्रमण
अमरपाटन नगर परिषद में स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य नगर परिषद अधिकारी शिवांगी सिंह बघेल जी के निर्देश के अनुसार आज सफाई प्रभारी शेख शौकत तथा सफाई दारोगा मोहन जी के द्वारा कड़ी ठंड में साईकल से चल कर हर बार्डो में भ्रमण किया गया इसके साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कुछ जगहों पर गंदगी मिलने पर मौके पर ही सफाई अपने सामने स्थल पर खड़े हो कर करवाई गई नगर परिषद सीएमओ शिवांगी सिंह बघेल तथा सफाई प्रभारी शेख शौकत जी का बड़ा ही सराहनीय कार्य रहा