कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

सैन बर्नारडिनो की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 25 साल के छात्र की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की पहचान अभिषेक सुदेश भट के तौर पर हुई है। वह एक मोटल में पार्ट टाइम नौकरी करता था। छात्र पर उस समय हमला हुआ जब वह काम से घर लौट रहा था। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें हमले के मकसद और हमलावर की पहचान के बारे में नहीं पता है। सुदेश चंद के बेटे अभिषेक का शव सैन बर्नारडिनो अस्पताल की मोर्चरी में है। सुदेश चंद एक योग गुरू हैं और मैसूर के कुवेम्पुनगर में श्री उपनिषद योग सेंटर ट्रस्ट चलाते हैं। परिवार को अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। सुदेश पिछले 16 सालों से योग केंद्र चला रहे हैं। अभिषेक के कजिन श्रीवत्स ने कहा कि उसने दो साल पहले अमेरिका जाने से पहले मैसूर के विद्या विकास इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। श्रीवत्स ने कहा कि अभिषेक के एक दोस्त ने परिवार को बताया कि एक हमलावर ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह दोस्त मृतक के साथ उसी मोटल में काम करता था। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि मोटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर कैद हो गया है और अमेरिकी पुलिस हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने अभिषेक के माता-पिता से बात की है। 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट