कैंसर रोगियों की मदद के लिए केरल की महिला पुलिस अधिकारी ने कटवा दिए लंबे केश

Apna Lakshya News


केरल पुलिस की एक 44 वर्षीय वरिष्ठ महिला अधिकारी ने अपने लम्बे केशों को कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए कटवाकर दान कर दिया। मानवीय भावनाओं से ओतप्रोत उनका यह आचरण कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनने की उम्मीद है, विशेषकर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए। वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार ने कहा कि उन्होंने किसी बदलाव के लिए अपने केश नहीं मुड़वाए बल्कि कैंसर से लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए ऐसा किया। अपर्णा ने दो महीने पहले त्रिशूर के एक ब्यूटी पार्लर में अपना मुंडन कराया और अपने लंबे बाल त्रिशूर के कैंसर रिसर्च सेंटर को दान दे दिए जहां गरीब कैंसर रोगियों के लिए विग (नकली बाल) तैयार किए जाते हैं और उन्हें निःशुल्क दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बालों से बने विग गरीब कैंसर रोगियों के लिए खरीदना बस की बात नहीं होती है जिनके बाल विकिरण या किमोथेरेपी के चलते खत्म हो जाते हैं। कृत्रिम विग से कई मरीजों को एलर्जी होती है। दो बच्चों की मां अपर्णा ने कहा, इसलिए मैंने स्कूल में एक कैंसर पीड़ित बच्चे को देखकर अपने बाल दान करने का निर्णय लिया जो किमो उपचार के चलते अपने बाल चले जाने की स्थिति से उबरने का प्रयास कर रहा था। अपर्णा ने 70 सेंटीमीटर लंबे अपने बालों को कटाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली। जिस ब्यूटी पॉर्लर में अपर्णा ने सिर मुड़वाए, वहां किसी ने मोबाइल फोन से इस कृत्य का वीडियो बना लिया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी