कैटरिंग सेवा में भर्ती के लिए जाति आधारित विज्ञापन देने पर रेलवे नाराज

नई दिल्ली। रेलवे में कैटरिंग का काम करने वाली कंपनी को भर्ती के लिए जाति आधारित विज्ञापन देने पर आलोचना का शिकार बनना पड़ा है। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईआरसीटीसी ने कंपनी की जमकर क्लास लगा दी और किसी भी जाति के उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करने के निर्देश दिए। दरअसल वृंदावन फूड प्रॉडक्ट्स ने ट्रेन कैटरिंग मैनेजर, बेस किचेन मैनेजर और स्टोर मैनेजर पद पर 100 पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था। विज्ञापन में कहा था कि उम्मीदवार अनावाल वैश्य समुदाय का और अच्छी पारिवारिक पृष्ठभूमि का होना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। आईआरसीटीसी ने बताया कि कंपनी ने विज्ञापन देने वाले मानव संसाधन विभाग के कर्मी को हटा दिया है। आईआरसीटीसी ने इस पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए कंपनी को निर्देश दिया कि वह किसी भी जाति, पंथ, धर्म या क्षेत्र के उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करें।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट