खजूरी इलाके में किसान ने जहर खाकर की आत्महतया

भोपाल। राजधानी के खजूरी थाना इलाके में रहने वाले एक संपन्न किसान द्वारा जहर खाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है, बताया गया है कि 26 नवंबर को किसान ने जहर खाया था, इलाज के दौरान बीती शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय रमेश कुमार मीणा पिता परशुराम मीणा ग्राम बैरागढ़ कला मे परिवार सहित रहते थे। वे संपन्न किसान के साथ समाजसेवा से भी जुड़े रहते थे। बीती 26 नवंबर की शाम को उन्होंने अपने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली थीं। इलाज के लिए पहले उन्हें चिरायु, फिर नए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दोरान उनकी हालत लगातार चिंताजनक होती गई आखिरकार बीती दोपहर उन्होने दम तोड दिया। पुलिस ने आगे बताया कि हालत गंभीर होने के कारण मृतक रमेश के बयान नहीं हो सके थे। वही पुलिस को जांच के दोरान घर से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नही मिला जिससे खुदकुशी के कारणो का खूलासा हो सके। इसके साथ ही मृतक के परिवार में पत्नी, बेटी व अन्य सदस्य है, जिन्होने शुरुआती जांच मे कोई कारण नही बताया है। हालांकि पुलिस किसान के परिजनों के डिटेल ब्यानो को दर्ज करेगी, जिससे खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं दुसरी ओर अर्जुन नगर फेस-2 में रहने वाले 42 वर्षीय मनोज चौहान ने बीते दिन फांसी लगा कर जान दे दी। बताया गया है कि घटना के समय वो घर पर अकेला था। पुलिस को सूचना देने वाले रमेश चौहान ने पुलिस को बताया कि मनोज चौहान उनकी बुआ का बेटा है। बाहर से दरवाजा बंद होने पर उसने बालकनी से आवाज दी, लेकिन कोई पता नहीं चला।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट