खनन का पैसा सीधे नेताओं की जेब में जाता था -खनिज मंत्री
मैहर पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मां शारदा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, कांग्रेस सरकार की नई खनन नीति का किया जिक्र, नई खनन नीति से होगा सरकार को करोड़ों का फायदा, पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अपने अपने रिश्तेदारों को रेत के खदान दिला कर कमाया मोटा मुनाफा, नई नीति से लगेगी अवैध खनन में रोक, मैहर में भी अवैध उत्खनन को लेकर दिया अधिकारियों को आदेश।