खंडवा में बस पलटी डायल-100 एफ़आरवी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला खंडवा  थाना पंधाना के अंतर्गत बुरहानपुर इन्दौर रोड़ पर ग्राम रुस्तमपुर और दुलार फाटा के बीच एक बस पलट गई है , जिसमे लगभग 30 व्यक्ति घायल है । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100  व्दारा तत्काल थाना पंधाना एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम खंडवा को सूचित करते हुये घटना स्थल पर आस-पास की की दो डायल-100 वाहनों (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा घटनास्थल पहुँचकर घायलों को बस से निकाला तथा एफ़आरवी वाहन एवं 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल खंडवा भर्ती कराया गया  । प्राप्त जानकारी अनुसार यात्री बस क्रमांक MP 09 FA 3676 जो यात्रियों को लेकर बुरहानपुर से इन्दौर जा रही थी जो टायर फटनें से ग्राम रुस्तमपुर और दुलार फाटा के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 35 यात्री घायल हो गए थे जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल खंडवा ले जाया गया  ।  थाना मंधाना पुलिस व्दारा घटना की जाँच की जा रही है।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर