किरण बेदी ने नारायणसाली से कहा आपसे संयमित भाषा की उम्मीद
नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पर पलटवार किया है। किरण बेदी ने कहा कि माननीय लोगों से सम्माननीय तरीके से संयमित भाषा के इस्तेमाल की जानी की उम्मीद की जाती है। दरअसल नारायणसामी ने किरण बेदी के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कहा था कि वे जर्मन तानाशाह अडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी वे मंत्रिमंडल के फैसलों को नकारती हैं।