किसानों ने एम पी बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री भरौली के खिलाफ चाका जाम किया ,15 दिनों की मोहलमत से आन्दोलन हुआ खत्म

 


 मैहर । ग्राम पंचायत खेरवा कला के सरपंच राम लखन तिवारी एवं क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणो की भारी जन समूह के साथ शुक्रवार 29 नवंबर को चार सूत्रिय मांगो को लेकर एमपी बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री भरौली के खिलाफ प्रबंधन  आठ बजे जन समसयो को लेकर चाका जाम किया गया किसान अपनी मांगो को लेकर फैकट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की स्थानिय प्रशासन के एसडीएम के प्रतिनिधि के तौर पर नायाब तहसीलदार प्रदीप तिवारी एवं थाना मैहर के सब सब इनपैक्टर प्रभारी झरिया पहुंचे जहां किसानों को समझाया लेकिन किसान अड गये की जो भी बातचीत हो गी फैक्ट्री प्रबंधन आन्दोलन स्थल पर आ कर समस्याओं का हल करने की बात करे आधिकारीयो की पहल पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से हेड एच आर प्रवीण बाघमारे जी एम सिकैटरी  बरमवीर चंद चंदेल पौराणिक साहू पहुंचे वही खेरवा कला सरपंच राम लखन तिवारी व ग्रामीणो किसान भाईयों की उपस्थिति में आधिकारीयो की मौजूदगी में बिन्दुवर ज्ञापन पर दी गई समस्याओ पर चर्चा करते हुए कहा गया कि भारी प्रदूषण के चलते किसानों की फसले बर्बाद हो रही है एवं गामीण जन समस्या दमा सहित भयंकर बीमारी के शिकार हो रहे हैं फसलों की नुकसान दे ही देने व प्रदूषण को रोकने के पर्याप्त प्रबंध किये जायें साथ ही प्रधान मंत्री सड़क मे फैक्ट्री के भारी वाहनों के चलते सड़क खराब हो चुकी है जिससे आम जान मानस व स्कूली बच्चों के जीवन का खतरा बना रहता है और आये दिन वाहन पलटते रहते हैं इसके लिए उचित प्रबंध किया जाये फैक्ट्री स्थापित करते समय ग्राम खेरवा कला को गोद लिया गया था परन्तु 10 वर्ष बाद भी शिक्षा स्वस्थ सौरय बिजली पानी रोड़ आदि सी एस आर के तहत कोई भी कार्य नही कराया गया जिन किसानों की जमीन ली गई उन्हे रोजगार उपलब्ध नही कराया गया इन समस्याओं के शीघ्र 15 दिवस के अन्दर निराकरण किया जाने की बात फैक्ट्री प्रबंधन के जी एम परमबीर चंद चंदेल ने दिया नायब तहसीलदार को ज्ञापन सरपंच राम लखन तिवारी द्वारा सौपा गया इस मौके पर दीन दीन दयाल पाडेय,शैलेन्द्र पटेल , राजेन्द्र विश्वकर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, रमाधार मिश्रा, राम दयाल पटेल, जगन्नाथ नाथ पांडेय, रामचंद्र पटेल, विकास मिश्रा, राजकुमार विशकरमा,राकेश मिश्रा, रमाधार मिश्रा, सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे ।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट