क्रॉस कंट्री हिमालयन बाइक राइड में अलीगढ के ई. योगेश शर्मा लेंगे भाग


नेपाल क्रॉस कंट्री हिमालयन बाइक राइडर 15 नवंबर से  22 नवंबर तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय मोटर बाइक राइड प्रतियोगिता में अलीगढ के 52 वर्षीय इंजीनियर योगेश कुमार शर्मा भाग ले रहे हैं। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस बाइक राइड में 2280 किलोमीटर की बाइक राइड होगी। यह बाइक राइड अलीगढ़, नई दिल्ली, आगरा, लखनऊ, फैजाबाद, लुम्बिनी, पोखरा, काठमांडू, नारायणगढ़, बस्ती, लखनऊ के रास्ते पूरी की जाएगी। राइड के पहले दिन अलीगढ़ से 445 किलोमीटर की दूरी तय कर लखनऊ में पहला पड़ाव होगा। बाइक राइड को 15 नवंबर को कमिश्नर अजयदीप सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरी, अपर जिलाधिकारी नगर राकेश मालपानी, संभागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ चतुर्वेदी, कमिश्नरी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पत्रकार वार्ता में ज्ञानेंद्र मिश्रा, रवि राठी, रविंद्र वार्ष्णेय, सोमेंद्र सिंह, भूपेंद्र आर्य, डॉ जयंत शर्मा, अनुपम जैन आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक