लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में स्थापित होगी गुरु नानक देव चेयर

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने की घोषणा


अमृतसर। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. जेएस ओबराय ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर ट्रस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गुरु नानक चेयर स्थापित करेगा। ट्रस्ट इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में लंगर की सेवा के लिए आटा गूंथने, पेड़े बनाने, प्रसाद पकाने व बर्तन साफ करने वाली अत्याधुनिक मशीनें दुबई से मुहैया कराएगाडॉ. ओबराय ने बताया पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गुरु नानक चेयर के तहत रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा, जहां गुरु नानक देव की बाणी और उनकी शिक्षाओं, फिलॉसफी और रिसर्च सहित गुरुबाणी के प्रचार व प्रसार के लिए सेमिनार और विचार गोष्ठियां करवाई जाएंगी। ट्रस्ट इसके लिए एक निश्चत राशि बैंक में जमा कराएगा, जिसका वार्षिक ब्याज करीब 35 से 40 लाख रुपए बनेगा, उसे इस काम में लगाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट