लड़सड़ा में कृष्ण-राधा की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री

बालाघाट। जबलपुर से लाई गई भगवान कृष्ण एवं राधा मईया की मुर्तिस्थापना ग्राम पंचायत लडसडा मे पूरे विधिविधान के साथ की गई। इस मौके मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल शामिल हुए। मंत्री जायसवाल ने यहां भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापना के अवसर पर पुजा-अर्चना कर आशीवाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृध्दि एवं खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत मंत्री जायसवाल ने प्रसाद गृहण किया एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। इस मौके पर खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि भगवान कृष्ण की स्थापना पर ग्राम हमेशा भरापूरा रहे, ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और परेशानियों का सामना न करना पडे, ग्राम में हमेशा एकजुटता बनी रही जिससे की ग्राम के विकास हो सके। उन्होने कहा कि लडसडा ग्राम मे कभी विकास की कोई कमी नही होंगी ग्रामीणों की हर परेशानियों को दूर किया जाएगा। साथ ही कोई परेशानी हो तो वे स्वंय मुझसे या कार्यालय मे आकर संपर्क करे। उन्होने कहा कि एकजुटता मे भी ग्राम का विकास संभव है। उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को 5 सालों में पूरा करने का प्रयास करेंगी। उन्होने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ को खनिज निधी से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी