लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही, पटवारी राम सुमेर शर्मा रामपुर बाघेलान पटवारी हल्का नंबर 03 ऐरा तहसील अमरपाटन जिला सतना का हुआ ट्रेप
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा श्री राजेन्द्र वर्मा के निर्देशानुसार शिकायतकर्ता श्री सुरजीत सिंह निवासी ग्राम ऐरा तहसील अमरपाटन जिला सतना की शिकायत पर आरोपी पटवारी श्री राम सुमेर शर्मा पिता स्वर्गीय राम पाल शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास रामपुर बाघेलान तहसील थाना रामपुर बाघेलान पटवारी हल्का नंबर 03 ऐरा तहसील अमरपाटन जिला सतना को आज दिनांक 27.11.2019 कोे ₹ 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता श्री सुरजीत सिंह से पिता के नाम भूमि को पुत्रों के नाम नामांतरण कराने के लिए रुपये 15000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत, शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त संभाग रीवा में की थी, उक्त कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक श्री बी के पटेल के मार्ग दर्शन में निरीक्षक श्री डी एस मरावी के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही जारी......