लूट और हत्या के आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apna Lakshya News



सतना🖊 पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई.आज पुलिस अधीक्षक रियाज़ इक़बाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र में घटित  लूट और हत्या  का खुलासा किया है. जिसमे बरौंधा क्षेत्र में हुई लूट के 3 आरोपी और बदेरा थाना क्षेत्र में हत्या 01 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दोसरा फरार है।  आरोपियों के पास से 02 मोटर साइकिल , 02 मोबाइल फोन , 02 पर्स कुल मिलाकर लगभग 01 लाख 40 हजार का माल बरामद किया।



बरौंधा लूट के आरोपी का नाम व पता 
 1. शिवनारायण यादव उर्फ भीम पिता राजकुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसहर थाना कालिजर जिला बांदा।
 2. मईयादीन धोबी पिता विजय करण धोबी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम परसहर थाना कालिजर जिला बांदा उ.प्र. ।
 3. अंशू यादव पिता हाकिम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम परसहर थाना कालिजर जिला बांदा उ.प्र. ।
अंधी हत्या का खुलासा
बदेरा थाना क्षेत्र के धनवाही -मझगवां निवासी दिलीप पटेल के हत्या के मुख्य आरोपी नीरज पटेल पिता रामसुजान पटेल 23 वर्ष निवासी सेमरा थाना अमरपाटन को गिरफ्तार किया।जबकि एक आरोपी राहुल विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद सेमरा थाना अमरपाटन फरार है।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट