मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए अभियान आज
जलभराव वाले 3 हजार भूखण्डों में दवाई का छिड़काव होगा
बचाव के लिए अनेक स्थानों पर होम्योपैथिक दवाई मिलेंगी
भोपाल नगर में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी 5 लाख परिवारों की सहभागिता से"" हर घर की जिम्मेदारी साफ-सुथरी हमारी चार-दिवारी'' अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान में 21 नवम्बर गुरुवार को निर्वाचित जनप्रितिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों की सहभागिता से भोपाल नगर में जल-भराव वाले 3 हजार भूखंडों में डेंगू लार्वा के समूल नाश करने के लिए दवाई का छिड़काव किया जाएगा। कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज भोपाल में लगातार बढ़ रही डेंगू और मलेरिया रोगियों की संख्या के दृष्टिगत अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
आज संभाग आयुक्त सभागार में संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, आयुक्त नगर निगम श्री विजयदत्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स उपस्थित थे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि जिन 14 वार्डों में मच्छर जनित बीमारियों की अधिकता है वहाँ रविवार तक सभी तरह की साफ-सफाई के साथ ही फागिंग सहित आवश्यक दवाईयों का छिड़काव हो जाए। कमिश्नर स्वयं इन वार्डों में किए गए कार्यों का जायजा लेंगी।
बैठक में तय किया गया है कि शासकीय होम्योपैथी महाविद्यालय भोपाल द्वारा डेंगू एवं चिकन गुनिया से बचाव की “इपिटोरियम पर्फ 200'' की गोलियां नगर के व्यस्तम क्षेत्रों में उपलब्ध कराने के साथ ही उनका विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया जाए। प्रारंभिक तौर पर साकेत नगर, अशोका गार्डन, करोद, कोलार, बागमुगालिया, कोटरा सुल्तानाबाद, 10 नम्बर मार्केंट, न्यू मार्केट और अयोध्या बायपास क्षेत्र में हौम्योपैथी दवा तत्काल उपलब्धता के निर्देश दिए गए है। कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि इन बीमारियों से बचने के लिए 3 रविवार “इपिटोरियम पर्फ 200 की 5-5 गोलियां खाएं और डेंगू-चिकन गुनिया से मुक्ति पाएं। उन्होंने सबसे पहले स्कूल-कॉलेजों में दवा वितरण के निर्देश दिए हैं।
बैठक में तय किया गया है कि “ हर घर की है जिम्मेदारी-साफ सुथरी हमारी चार दिवारी'' टैग् लाइन पर व्यापक जन जागरूकता का अभियान नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से चलाये। क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य चिकित्सा और सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए कि वे प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता प्रदर्शित करने वाले हॉर्डिंग, बैनर, पम्पलेट, स्टीकर आदि नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों में लगाएं