मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर के युवा ने ऑनलाइन फैशन की दुनिया में आयुष शुक्ला ने मचा दिया हड़कंप

Apna Lakshya News


अनूपपुर  के आयुष शुक्ला ( फाउंडर  मार्स प्ले)  पिता श्री  अशोक शुक्ला (गुड्डा शुक्ला) ,मार्सप्ले एप्लीकेशन एवं कम्युनिटी के संस्थापक हैंl जिनकी कंपनी आज फैशन की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमा चुकी है और बिजनेस दुनिया के कई बड़े नाम उनके साथ काम करना चाहते हैंl


इस यशस्वी युवा की प्राथमिक पढ़ाई अनूपपुर के ही बेतल मिशन स्कूल से पूरी हुई  तथा इनका बचपन आम बच्चों की तरह  क्रिकेट के बैट के साथ नहीं बल्कि एक कीपैड फोन में  इंटरनेट  चलाते हुए बीताl


बचपन से ही इनकी रुचि पैसे को बढ़ाने, छोटे-छोटे व्यापार को कैसे बड़ा बनाएं  इसमें रहती थीl



Www.Marsplayapp.com


जब बाकी बच्चे मैथ्स और साइंस जैसे सब्जेक्ट पढ़ रहे थे तब इनकी रुचि इंटरनेट में बहुत ज्यादा बढ़ गई थी
और इनका ज्यादातर वक्त इंटरनेट में नया खोजने, ढूंढने, समझने में लगा  रहा l


अपनी पढ़ाई के दौरान  घर में आर्थिक तंगी को देखते-देखते बड़े हुए आयुष को पैसे की अहमियत समझ आ गई थीl
आयुष ने हायर सेकेंडरी के दौरान  छोटे रूप में  ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर दिया था और ग्रेजुएशन तक उस छोटे काम को बड़ा बना चुके थेl


आयुष शुक्ला ने इस कंपनी की शुरुआत शुरुआत अपने  7 वर्षों से साथ रह चुके दोस्त मिस्बाह अशरफ से की जो बिहार के एक छोटे से शहर बिहारशरीफ से हैं। मिस्बाह अशरफ ने इससे पहले भारत, अमेरिका, सिंगापुर, हांगकांग, सिडनी आदि के स्टार्टअप्स के साथ काम किया है और उनमें से कई को 0-100 से कई बार स्केल करने में मदद की है।



 मार्सप्ले का मानना ​​है कि यह फैशन  व्यापार मैं यह एप्लीकेशन एक क्रांति है,  इसमें कैटलॉग जैसे नहीं बल्कि पर्सनलाइज्ड   और विजुअल फीड आपके ही आस-पास  के उपयोगकर्ताओं   से खरीदारी अनुभव लेता है और व्यक्तिगत सौंदर्य प्रभावों को पूरी तरह से एनालिसिस करता है। 



मार्सप्ले 2018 मी लॉन्च हुआ और लॉन्च होते ही
की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है इस कंपनी में अमेरिका  चीन  के अनुभवी बिजनेसमैन ने पैसा इन्वेस्ट किया है, वेंचर हाईवे  मैं इस कंपनी को एक बड़ी फंडिंग देकर  इसके उज्जवल भविष्य पर मोहर लगा दीl


यह एक बयान में कहा गया है कि मार्सप्ले अद्वितीय है जो आपके फ़ीड में दिखाई देने वाली सभी चीजों को एक टैप से खरीदने की क्षमता रखता है।


 मार्सप्ले ने महिलाओं को घर बैठे लाखों में पैसा बनाने और बेहतर अवसर  प्रदान  करने में मदद  करता है l


मार्सप्ले आज फैशन की दुनिया में एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें हजारों लोग काम करते हैंl


आयुष शुक्ला उन युवाओं के लिए एक मिसाल है
जो नौकरी ना मिलने के पीछे सरकार को दोष देते हैं
और अपनी अंदर की प्रतिभा से कुछ नया नहीं करना चाहतेl


आयुष शुक्ला ( फाउंडर मार्च प्ले)  बताते हैं
की कामयाबी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है
आवश्यकता  और उस आवश्यकता को पूरी करने के लिए भूखl   बड़ी-बड़ी कंपनियां जो अपना सामान ऑनलाइन  बेचती है उसमें से 40 परसेंट सामान रिटर्न किया जाता है,क्योंकि वह सामान उसकी फोटो की तरह नहीं निकलताl
मगर हमने इस 40 परसेंट की  गैप को बहुत ही कम कर दिया और आज मार्सप्ले की मदद से  लोग अपना मनचाहा सामान  बहुत ही आसानी से पा  रहे हैंl


टेक्नोलॉजी  के इतनी तेजी के साथ बदलाव के साथ हमें ऐसे ही युवाओं की नई सोच की जरूरत है जिससे हमारा शहर, प्रदेश और देश नई बुलंदियों को छुएl


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी