महाराष्ट्र की बागडोर संभालने के बाद लता से मिलने अस्पताल पहुंचे उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि उद्धव ने लता का कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि लता मंगेशकर (90) को सांस हेने में में दिक्कत के चलते 11 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। सात दशक के अपने लंबे कैरियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें भारतरत्न से लेकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट