महिला पुलिसकर्मी ने पहले गैंगस्टर से तय की शादी, फिर किया गिरफ्तार

अपना लक्ष्य


भोपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी ने दुलहन बनकर एक खूखार हत्या आरोपी को चकमा देकर गिरफ्तार किया है। दरअसल, सब-इंस्पेक्टर माधवी अग्हिहोत्री ने राधा बनकर बालकिशन चौबे से फोन पर तीन दिन बात की और अपने जाल में फंसाया हाला कि बालकिशन को यह नहीं पता था कि मंदिर में जिस राधा से मिलने वह पहुंचा था वह एक पुलिसकर्मी है। बता दें?कि बालकिशन को लोग सीधा गोली चलाने के लिए जाना जाता हैं, उसे जब पुलिसवालों ने जमीन पर गिरा लिया तो माधवी ने सामने आकर कहा- राधा आ गई। बताया गया कि पुलिस को उसकी तलाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या और डकैती के 15 मामलों में थी। हर बार छत्तरपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच जाती थी लेकिन हर बार वह बच निकल जाता था। बता दें?कि यूनिवर्सिटी नैशनल चैंपियनशिप में माधवी को गोला-फेंक और दूसरी प्रतियोगिता में गोल्ड मिला था। मामले की जानकारी देते हुए माधवी ने बताया, 'मुझे पता चला कि वह हथियार चलाने से पहले कभी नहीं सोचता था। मुझे यह भी पता चला कि उसे महिलाओं में दिलचस्पी थी। इसके बाद पुलिस ने चौबे को फेसबुक अकाउंट के जरिए ट्रैक करना शुरू किया। इस दौरान माधवी ने फेसबुक पर ही उसका नंबर मांगा और राधा लोधी बनकर उससे बात की। माधवी ने उसे बताया कि वह छतरपुर से है और दिल्ली में मजदूरी करती है। सिर्फ तीन दिन चैटिंग करने के बाद बालकिशन ने राधा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। हालांकि उसने राधा से शादी से पहले एक बार मिलने के लिए कहा, फिर उनका यूपी-एमपी की सीमा पर एक गांव के मंदिर में मिलना तय हुआ। इसके बाद चौबे बाइक पर आया और गुलाबी सलवार-कुर्ता पहने एक महिला को देखकर उसकी तरफ बढ़ा। लेकिन पहले से ही इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे धर दबोचा। इसके बाद माधवी ने बताया, जैसे ही मैंने उससे कहा राधा आ गई उसके होश उड़ गए।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट