मंदिर के लिए महावीर ट्रस्ट देगा 10 करोड़

 धर्मादा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं महावीर ट्रस्ट, पटना के संस्थापक सचिव किशोर कुणाल ने ऐलान किया कि उनकी संस्था की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप केन्द्र सरकार की ओर से गठित किए जाने वाले रामजन्मभूमि ट्रस्ट को 10 करोड़ की धनराशि दान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महावीर ट्रस्ट के ट्रस्टियों की सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार यह धनराशि रामजन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दी जाएगी। महावीर ट्रस्ट ने निर्णय किया है कि राम मंदिर के लिए प्रतिवर्ष दो करोड की धनराशि का दान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि रामलला के मंदिर का निर्माण पांच वर्ष से भी कम समय में पूरा हो जाता है तो भी महावीर ट्रस्ट अपने वायदे के अनुसार सम्पूर्ण दस करोड़ की धनराशि का दान रामजन्मभूमि ट्रस्ट को करेगा। निखिल तीर्थ विकास समिति के सचिव कुणाल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोल्डिंग रिलीफ के अन्तर्गत उनकी ओर से दिए गए सुझाव के अनुसार रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के गठन का निर्देश केन्द्र सरकार को दिया है


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट