मंगलवार को गाँवों में होंगी ’’प्रियदर्शिनी ग्राम सभाएं

 


सतना - देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम में ''प्रियदर्शनी ग्राम सभा'' का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जारी निर्देशों के तहत ग्रामसभाओं का आयोजन ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इन प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा उनके कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही ग्राम में महिलाओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच, महिला उप सरपंच या उपस्थित सदस्यों की सहमति से ग्राम सभा क्षेत्र में स्थित वार्ड की महिला पंच या वरिष्ठ महिला द्वारा की जाएगी।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट