मंत्री और राष्ट्रपति के सिग्नेचर के बाद जारी होगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के हॉस्टल फीस बढ़ोतरी की जांच के लिए बनी एचआरडी मंत्रालय की हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट जल्द ही जारी होगी। जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने एचआरडी मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट जारी करने की मांग की। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल और राष्ट्रपति, जो कि जेएनयू के विजिटर भी हैं, उनके सिग्नेचर होने बाकी हैं। इसी के बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी। यूनियन ने उन्हें मेमोरेंडम दिया जिसमें फीस बढ़ोतरी को पूरी तरह से वापस लेने और स्टूडेंट्स के नुकसान की भरपाई के लिए विंटर सेमेस्टर को बढ़ाने की भी मांग की गई है। प्रदर्शन के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री पहुंचे स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी बसों को प्रशासन ने पहले अंदर नहीं आने दिया, जिसकी वजह से प्रदर्शन देरी से शुरू हुआ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट