मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रवाना

नई दिल्ली। पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एक आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ, 10 से 2 नवंबर 2019 तक संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे। उन्हें यूएई के राज्य मंत्री और एडनॉक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुल्तान अहमद अल जाबिर द्वारा 11 नवंबर 2019 को अबू धाबी में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन (एडीआईपीईसी) के उद्घाटन मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधान प्रदर्शनी में डा. सुल्तनान अहमद अल जबिर के साथ संयुक्त रूप से फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई), हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीजसीआईआई द्वारा स्थापित इंडिया मंडप का उद्घाटन करेंगे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी