मष्टाचार के आरोपी को भाजपा ने दिया टिकट!
पटना। झारखंड में जिस भाजपा ने मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों द्वारा किया गए घोटाले को उजागर किया उसने चुनाव की घोषणा होने से पहले उस घोटाले के एक मुख्य आरोपी भानु प्रताप शाही को पार्टी में शामिल करा लिया। रविवार को पार्टी द्वारा 52 विधानसभा की पहली सूची जारी की गई, उसमें भानु प्रताप शाही भवनाथपुर से टिकट दे दिया गया। वहीं इस घोटाले को उजागर करने वाले सरयू राय का टिकट फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं और माना जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री रघुबर दाससमेत पार्टी का एक तबका उनका टिकट काटने के पक्ष में हैं।