नक्सलियों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड जवान शहीद*

 


रांची: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-22 पर शुक्रवार देर शाम नक्सलियों के हमले में एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है. शहीद एसआइ का नाम सुकिया उरांव था.


घटना थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रुकइया मोड़ पर हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लोहरदगा की ओर जाने वाली रोड पर खड़ी पीसीआर वैन पर हमला किया.
डीआइजी अमोल वी होमकर ने कहा है कि सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई है और वह जांच के लिए घटनास्थल जा रहे हैं.


ऐसे हुई घटना


जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन से गश्त पर थी. तभी नक्सलियों ने पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी.50 से 60 राउंड फायरिंग नक्सलियों की ओर से हुई. करीब आधे घंटे से अधिक वक्त तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.


एक उग्रवादी के भी मारे जाने की सूचना


चंदवा थाना में पहुंची पुलिस वैन में एक और शव रखा हुआ है. बताया जाता है कि शव किसी उग्रवादी का है.


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट