नौकरी के लिए नाबालिक युवती को सतना से छतरपुर बुला देह व्यापार करने के लिए करने लगे मजबूर,
,युवती ने डायल हंड्रेड पुलिस लगाया फोन, सिविल लाइन पुलिस ने युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया कई दिनों से नाबालिक युवती को बनाए थे बंधक
काम के बहाने सतना से लाए युवती को बनाया बंधक, देह व्यापार में धकेलने के लिए पत्नी-पत्नी नाबालिग युवती पर बना रहे थे दबाव, काम का बहाना लेकर युवती घर के बाहर भागी, मोहल्ले वालों को सुनाई अपनी आपबीती, मोहल्ले के लोगों ने डायल 100 को दी सूचना, पुलिस ने मकान मालिक रामलाल चौरसिया, आरोपी राखी सेन को किया गिरफ्तार, राखी का पति मुकेश सेन हुआ फरार, सिविल लाइन पुलिस ने किया मामला दर्ज, 6 दिन से नाबालिग युवती को बनाए थे बंधक।