नयागांव पुलिस ने नाबालिग अपह्रत मासूम को मुक्त करा परिजनों से मिलाया
सतना। जिले की नयागांव थाना पुलिस ने रीवा से अपह्रत मासूम छात्र को अपह्रतकर्ता की चुंगल से मुक्त करा उसके परिजनों से मिलवा दिया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जयशूर को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मासूम बच्चे के साथ कुशवाहा धर्मशाला में देखा गया। लिहाजा थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देकर युवक लक्ष्मी पाल सिंह तनय विजय बहादूर सिंह बघेल 28 वर्ष निवासी पनवार जिला रीवा को दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि गत दिवस उसने सरस्वती स्कूल डभौरा के चौथी कक्षा के छात्र 10 वर्षीय सौरभ तिवारी तनय भुवनेश्वर तिवारी निवासी रमना टोला डभौरा को स्कूल जाते वक्त बहला फुसला कर उठा लिया था और उसे अपने साथ चित्रकूट ले आया है। जिस पर थाना प्रभारी ने डभौरा थाने में चर्चा की तो पता चला कि मासूम के गायब होने की सूचना दर्ज है।लिहाजा मासूम के परिजनों को बुला मासूम को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी को डभौरा पुलिस के हवाले किया गया है।