निजी सुरक्षा एजेंसी का संचालक कर रहा मनमानी

 सिंगरौली। एनसीएल तथा एनटीपीसी को सुरक्षा मुहैया करा रही निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालक की मनमानी का मामला उजागर होते देख एजेंसी संचालक व अन्य कंपनी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जिस तरह से एक से एक मामले उजागर हो रहे हैं। ऐसे में निश्चित रूप से एजेंसी संचालक के उपर बड़ी कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि यदि एनसीएल तथा एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा गंभीरता पूर्वक विभिन्न पहलुओं की जांच कराई जाती है तो निश्चित रूप से कई कमियां सामने आ सकती है। ऐसे में निश्चित रूप से बड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल मामला उजागर होते देख सिक्योरिटी एजेंसी संचालक तथा एजेंसी में काम कर रहे अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसी को एनसीएल तथा एनटीपीसी दोनों कंपनियों में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का काम मिला है। बताते हैं कि सुरक्षा एजेंसी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से सरेआम मनमानी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसी में काम कर रहे सुरक्षा गार्डो से नियम विरुद्ध तरीके से काम कराया जा रहा है। आरोप है कि एक ही गार्ड से एनसीएल तथा एनटीपीसी दोनों कंपनियों में काम कराया जा रहा है। साथ ही एक ही गार्ड को दोनों कंपनियों से मानदेय मिल रहा है और उन दोनों कंपनियों में पीएफ कट रहा है। माना जा रहा है कि यदि इस आरोप में सच्चाई है तो निश्चित रूप से जांच का विषय है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट