निर्भया स्क्वॉड प्रभारी के साथ महिला थाना पुलिस ने ली मजनुओं की क्लास
सतना 🖊आज कन्या महाविद्यालय , सिविल लाइन चौपाटी के सामने निर्भया स्क्वॉड प्रभारी सुरभि शर्मा और महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने अपनी टीम के साथ औचक दबिश देकर बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की, वहीं कॉलेज के सामने खड़े मजनुओं से उठक-बैठक लगवाकर दोबारा कालेज के आसपास नजर न आने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं लडकों के नाम-पते भी दर्ज किए गए, दोनों महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कोई भी परेशानी होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही।