ऑटो में बैठी लैब असिस्टेंट युवती को आटो चालक ने जर्बदस्ती सुनसान जगह ले जाकर की छेडछाड

अपना लक्ष्य


भोपाल राजधानी के अनुमानगंज थाना इलाके मे निजी क्लीनिक में लैब असिस्टेंट की नौकरी करने वाली युवती के साथ मनचले ऑटो चालक द्वारा जर्बदस्ती सुनसान जगह ले जाकर छेडखानी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि पीड़िता का क्लीनिक शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित मोतिया तालाब के सामने है, वहाँ जाने के लिये पीडीता सुबह छोला मंदिर इलाके से ऑटो में सवार हुई थी। चालक उसे जबरन कबाडखाने में स्थित सुनसान इलाके में ले गया। वहां अश्लील हरकतें करने लगा। यूवती के शोर मचाने पर आरोपी ऑटो चालक घबराकर मौके से फरार हो गया। बाद मे थाने पहुची यूवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। घटना मे हनुमानगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पीडिता छोला मंदिर थाना मे रहकर मोतिया तालाब के सामने स्थित एक महिला डाक्टर के क्लीनिक में बतौर लैब असिस्टेंट नौकरी करती है। वो अक्सर अशरफ नाम के ऑटो चालक के साथ क्लीनिक तक आना जाना करती है। बीती सुबह भी वह ऑटो से क्लीनिक के लिए जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने उसे दूसरे रास्ते से ले जाने की बात कहकर ऑटो को कबाड़ खाने की तरफ मोड़ दिया। वहां सुनसान में ऑटो को खड़ा कर पीड़िता के साथ में अश्लील हरकत कर दी। घबराई यूवती ने शोर मचा दिया, जिससे घबराकर आरोपी लड़की को ऑटो से उतारकर फरार हो गया। घटना के बाद थाने पहुची यूवती कि शिकायत पर मामला दर्जकर पुलिस आरोपी की धरपकड के प्रयास कर रही है


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट