ओवैसी बोले हिन्दूराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है देश, JDU नेता ने कहा- तुम धर्म परिवर्तन कब करोगे
नई दिल्ली, 10 नवंबर: सालों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, फैसले से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं, ये मुल्क अब हिन्दूराष्ट्र को ओर बढ़ रहा है. ओवैसी के इस बयान के बाद जेडीयू नेता अजय आलोक ने करारा जवाब देते हुए कहा की फिर आप धर्म परिवर्तन कब कर रहे हो।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम है, लेकिन दोषरहित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह फैसले से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान पर भरोसा है. बोले कि हम अपने हक के लिए लड़ रहे थे. हमें दान की पांच एकड़ जमीन की जरूरत नहीं है. इस प्रस्ताव को हमें अस्वीकार नहीं करना चाहिए।
ओवैसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद गिराई, उन्हीं को कोर्ट ने ट्रस्ट बनाने और मंदिर निर्माण का जिम्मा सौंप दिया है. इससे साफ लगा रहा है कि यह देश अब हिंदू राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है।
ओवैसी के इस बयान के बाद जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि - ओवैसी कह रहे हैं की Modi-2 में भारत 'हिंदुराष्ट्र' बनने की और बढ़ चला हैं? अगर ऐसा हैं तो साहब आप ( ओवैसी ) धर्म परिवर्तन कब करेंगे?
अजय आलोक ने कहा की आप ( ओवैसी ) की तो दुकान बंद हो जाएगी, ये सब तमाशा बंद कीजिए और देश हित सोचिए ।भारत की सोच में हिंदुत्व हैं इसीलिए आप जैसे लोग भी यहाँ है।