पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने की आत्महत्या
थाना गभाना क्षेत्र के गांव पेराई के निकट रेलवे पुल के निकट एक युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान 34 वर्षीय गणेश दत्त शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा निवासी अमरौली थाना जवां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि गणेश अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। 3 वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था और उसका डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। परिजनों का कहना है कि वह ट्रेन की चपेट में आया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमे पारिवारिक क्लेश के चलते उसने आत्महत्या की है। उसने अपनी बहन से विवाद के चलते आत्महत्या की है।