पड़ोसी ने विवाहिता से रास्ता रोककर की अश्लीलता
भोपाल। राजधानी के टीला इलाके मे पडोसी द्वारा विवाहिता के साथ छेडछाड किये जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में 35 वर्षीय पीड़िता रहती है। उनके पड़ोस में आरोपी अनिल गौर रहता है। आरोप है कि पडोसी अनिल पिछले कई दिनों से महिला का कहीं भी आते और जाते समय पीछा करता था। बीती दोपहर को जब अपने निजी काम के लिए विवाहिता घर से बाहर निकली इसी दोरान आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया, ओर उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। पीडीता ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी उसे धमकाते हुए अशलील छेडछाड कर फरार हो गया। बाद मे विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालो को दी ओर फिर थाने जाकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही