पहले चरण में कुल 189 प्रत्याशी मैदान में,पिछले चुनाव में आधी सीटों पर बीजेपी का था कब्जा*


झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग हो रही है, पहले चरण में कुल 189 प्रत्याशी मैदान में है,यह इलाका नक्सल प्रभावित है और पिछले चुनाव में आधी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था,ऐसे में पहले चरण में बीजेपी की साख दांव पर लगी है, यहां बीजेपी के सुखदेव भगत, शशि भूषण मेहता जैसे नेताओं की साख दांव पर लगी है तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश्वर उरांव की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ है,पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी के 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और एक सीट पर बीजेपी का समर्थित उम्मीदवार हैं, जबकि जेवीएम ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारा है,वहीं गठबंधन के तहत कांग्रेस के 6, जेएमएम 4 और आरजेडी के 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं,बता दें कि 2014 में इन 13 सीटों में बीजेपी ने 6,जेवीएम 2, जेएमएम और कांग्रेस ने 1-1 सीटें जीती थीं,हालांकि बाद में जेवीएम के दोनों विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया, इस तरह 13 सीटों में बीजेपी विधायकों की संख्या 8 हो गई थी.


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट