परसमनिया के भुमरा गाँव में सैकड़ों एकड़ वन भूमि में पूर्व विधायक का कब्जा!
वन भूमि को पूर्व विधायक के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सतना सांसद ने CCF को लिखा पत्र, भुमरा गाँव में सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि में पूर्व विधायक और उनके परिजनों का है कब्जा, सांसद ने न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए लिखा पत्र, परसमनिया की सैकड़ों एकड़ वनभूमि में दबंग लोग खुलेआम अवैध खदानें और खेती का लंबे समय से कर रहे व्यवसाय, स्थानीय वन विभाग के अधिकारी दबंगों से सैकड़ों एकड़ वन भूमि को मुक्त करा पाने में है लाचार।