पतंजलि फिर से पटरी पर आई,छह महीने में कमाया 3,562 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की आमदनी में इजाफे की खबर है। कंपनी को पहले नुकसान हो रहा था पर वह फिर से पटरी पर लौट आई है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने (अप्रैल से सितंबर) में कंपनी की आमदनी 3,562 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। पतंजलि की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह किसी भी वित्त वर्ष में हुई अब तक की रिकॉर्ड आमदनी है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कि दो साल पहले लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण पतंजलि को नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पतंजलि आयुर्वेद को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान 1,793 करोड़ रुपये की आय हुई है