पौधरोपण घोटाले की जांच के लिए इंदौर डीएफओ ने खंगाला रिकॉर्ड*

 


खरगोन. पौधरोपण में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए शिवराज सरकार में एक ही दिन में लाखों पौधे रोप दिए। इनमें कई पौधे जमीन पर लगे ही नहीं और कागजों पर रिकॉर्ड बन गया। खरगोन जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा 2 जुलाई 2017 को 50 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया था। लेकिन हकीकत इससे उलट है। पौधे लगाने के नाम पर हुए इस घोटाले की जांच मौजूदा सरकार द्वारा कराई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर डीएफओ एमएल हरित और उनकी टीम खरगोन पहुंची। टीम ने मैदानी स्तर पर पहुंचकर पौधों की स्थिति देखी। साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाला। कार्रवाई से वन अमले में भी हड़कंम मचा रहा। हालंाकि अधिकारी ने कार्रवाई को मीडिया के सामने सार्वजनिक नहीं किया। डीएफओ हरित ने यह जरुर स्वीकार करा है, वे पौधरोपण की हकीकत देखने के लिए आए हैं। फील्ड के साथ दस्तावेजों का परीक्षण भी किया है। जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी