फैसले को लेकर किया गया शांति फ्लैग माच
कंचन खरे
मैहर मैंहर में अपर नेतृत्व में सप्रीम कोर्ट के आये हुए फैसले को लेकर किया गया शांति फ्लैग मार्च। इस अवसर पर मैंहर स्ठरू सुरेश अग्रवाल , ह्यस्रशश्चश्री हेमन्त शर्मा , मैंहर थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र प्रतापसिंह चौहान,ष्ट्रय जनपद पंचायत देवमणि मिश्रा महिला बाल विकास अधिकारी सुभाष सोनी , इसके साथ सैकड़ो पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण मैंहर का भृमण मैंहर थाना से होते हुए शारदा टाकीज, रंगलाल चौक , रहीम चौक , किला चौक , मानपुर होते हुए , उत्तर दरवाजा , सतना रोड मैंहर घण्टाघर होते हुए स्टेशन रोड कटरा बाजार कटनी रोड देवी जी के साथ सम्पूर्ण मैंहर नगर का फ्लैग मार्च किया गया। परियोजनाओं में शेष बचा है