फूड प्लाजा में अधिक पैसा लिए जाने पर हुआ विवाद प्लेटफार्म नंबर एक पर हंगामा, रेवांचल का मामला


विशेष रिपोर्ट। रेलवे स्टेशन में खानपान व्यवस्था के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली का चलन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन रीवा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर संचालित होने वाली दुकानों में नाजायज वसूली का सिस्टम सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार की रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर संचालित फूड प्लाजा में सामग्री के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया। जिसके बाद रेवांचल सुपरफास्ट रेलगाड़ी से जाने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा सुनकर जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया। फूड प्लाजा का संचालन करीब पांच माह पहले प्लेटफार्म क्रमांक एक पर शुरू हुआ। यहां पर नाश्ता के साथ साथ भोजन की व्यवस्था रहती है। बुधवार को रात साढ़े सात बजे फूड प्लाजा के सामने अधिक कीमत वसूलने के कारण मुसाफिरों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो यात्रियों को किसी तरह शांत कराया गया, इसी बीच रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12186 प्लेटफार्म क्रमांक एक से रवाना हो गई। रेलगाड़ी का समय हो जाने के कारण हंगामा मचाने वाले यात्रियों ने भी रवानगी लेना मुनासिब समझा। आए दिन रीवा रेलवे स्टेशन में संचालित खानपान की दुकानों में सामान बेचने के एवज में अधिक पैसों की वसूली करना रिवाज बन गया है। रीवा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रमेश सिंह, वाणिज्य प्रबंधक लतीफ खान सहित अन्य अधिकारियों की लापरवाही और संरक्षण दिए जाने के कारण ही हजारों यात्रियों को डंके की चोट पर लूटने का काम नियमित रूप से किया जा रहा है।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट