प्रभारी आर आई रिश्वत लेते गिरफ्तार लोकायुक्त की कार्यवाही


सतना । रीवा लोकायुक्त की  टीम ने पटवारी एवं प्रभारी आर आई को खुलेआम रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।जानकारी के अनुसार रामपुर बाघेलान रेस्ट हाऊस मे ऐरा हल्का पटवारी एवं प्रभारी राजस्व निरीक्षक मौहारी कटरा रामसुमेर शर्मा को हितग्राही से रजिस्ट्री का नामांतरण करने के एवज में 15हज़ार की रिश्वत लेते दबोचा।बताया जाता है कि  शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह से पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए  आर आई ने मांगी थी  रिश्वत।व  50 हज़ार  रिश्वत लेने के बाद भी नहीं कर रहा था काम, 20000 अतिरिक्त रिश्वत की कर रहा था मांग, शिकायतकर्ता के द्वारा 5000 देने के बाद लोकायुक्त से की थी शिकायत, जिसे रामपुर बघेलान विश्राम गृह में 15000 की रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक