प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह प्रभारी के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी
रांची। आसन्न झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2019 की घोषणा के साथ ही रांची जिलाभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई हैचुनाव को लेकर जिला प्रशासन(निर्वाचन) की एवं विभिन्न कोषांगों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी कोषांग-सह-रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी करते हुए दक्षिण एशिया में गहराते इस संकट 48 घण्टों के अंदर जवाब मांगा है। नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी कोषांग रांची लोकेश मिश्रा ने नोटिस शिवसेना जारी करते हुए पूछा है कि 8 नवंबर को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार प्रेस क्लब, रांची में बगैर अनुमति के आपके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है।