प्रदेश में भाजपा की सरकार जाते ही केंद्र सरकार ने बदला रुख, किसान को बनाया पाई पाई का मोहताज
Apna Lakshya News
मध्य प्रदेश के हजारों लाखों किसान केंद्र एवं प्रदेश की राजनीति में पिस रहे है, जहां कमलनाथ की प्रदेश सरकार ने केंद्र से फसल बीमा की राशि का हिस्सा मांगा है तो वही केंद्र ने हाथ खड़े करते हुए प्रदेश सरकार से पुराना हिसाब चुकाने की बात कही, जो कि लगभग पिछले 3 साल का 2300 करोड़ रुपए का है,,जबकि हाल ही में बनी कमलनाथ सरकार ने 500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार को दिए भी हैं परंतु अब केंद्र सरकार ने बाकी की राशि 1700 करोड़ रुपए के भुगतान की बात पर अडी़ हुई है,,, हाल ही में हुई बारिश ने भी प्रदेश सरकार का बजट बिगाड़ दिया जबकि केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि भी भारी कटौती की भेंट चढ़ गई,,, जहां 6623 करोड़ की मांग की थी वहीं केंद्र ने महज एक हजारों करोड रुपए ही दिए,,,ऐसे में अब देखना यह होगा कि कमलनाथ सरकार कैसे इस चुनौती से निपट पाती है।