प्रदेश में होगी बम्पर भर्ती, खाली पदों को भरेगी सरकार

 


भोपाल। प्रदेश में रोजगार पर फोकस करने वाली कमलनाथ सरकार ने युवाओं के लिए बम्पर भर्ती निकालने की तैयारी कर ली है। सरकारी विभागों में स्थाई से लेकर संविदा पदों तक करीब एक लाख भर्तियां कमलनाथ सरकार निकालेगी। इसमें स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, पुलिस सहित एक दर्जन से ज्यादा विभाग शामिल हैं। इनके सहित अन्य विभागों में विभिन्न स्तर पर खाली पदों को भरने को लेकर मशक्कत शुरू हो चुकी है।



जल्द भरने के निर्देश दिए दरअसल, सीएम कमलनाथ ने सरकारी विभागों के खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विभागों के स्तर पर खाली पदों की स्क्रूटनी से लेकर भर्ती विज्ञापन के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने की मशक्कत चल रही है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के स्तर पर भी पूरा काम होना है।
एमपीपीएससी के जरिए भर्ती की जानी है पिछली पात्रता परीक्षाओं के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग अगले महीने तक भर्ती शुरू करेगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में भी खाली पदों पर भर्ती होना है। विभाग अपने-अपने स्तर पर खाली पदों का डाटा तैयार करने में जुट गए हैं। इनमें व्यापमं और एमपीपीएससी के जरिए भर्ती की जानी है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट