प्रदेश में पूरी तरह से शांतिः कमलनाथ

सीएम बोले- भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी प्रदेश में पूरी तरह से शांतिः कमलनाथ


प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान व आदर करते हैं। यह सर्वसम्मति वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि भाईचारा, मोहब्बत और आपसी सौहार्दता खराब न हो, इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं है बल्कि प्रदेश के हर व्यक्ति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिटपूट घटनाओं को छोड़ दे तो प्रदेश में अभी तक पूरी तरह से शांति है। उन्होंने विश्वास जताया है कि मध्यप्रदेश, देश में सुख शांति और अमन-चैन का एक बार फिर से उदाहरण बनेगा


अपना लक्ष्य 


भोपाल उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वे इस फैसले के विरोध या जश्न का हिस्सा न बनें। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा हुई है। शाह ने शांति व्यवस्था के लिए सहयोग की पेशकश की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि अभी मध्यप्रदेश में इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य की पुलिस ने काफी दिनों से तैयारी कर रखी है। कमलनाथ ने बताया कि फैसले के बाद अभी तक प्रदेश में पूरी तरह से शांति है। कुछ छिटपुट घटनाओं की सूचना आई हैं जिनमें से एकाध घटना तो अयोध्या फैसले से जुड़ी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने रविवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वे भोपाल में ही रहेंगेगौरतलब है कि मुख्यमंत्री शनिवार को जबलपुर, मंडला व रविवार को इंदौर जाने वाले थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या के फैसले को राजनीतिक चश्मे से देखे जाने के सवाल पर कहा कि धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं ला सकते। किसी ने अगर ऐसा सोचा है तो वह बहुत गलत है। मुख्यमंत्री ने फैसले पर शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज द्वारा नाराजगी व्यक्त किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण किया जाए तो जल्द निर्माण होना चाहिए।भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के कानून व्यवस्था के नाम पर एक वर्ग विशेष के लोगों को टारगेट किया जाने संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई किसी का टारगेट नहीं है 


सूबे में शांति, नाथ की पैनी नजर, दौरे रद्द


अयोध्या मामले में फैसले के बाद प्रदेश भर में पुलिस हाई अलर्ट पर है, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर बल की तैनाती कल भी जारी रहेगी। सबे में पूरी तरह से शांति के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ इस दौरान प्रवास करने की जगह राजधानी में ही रहकर पूरी तरह से प्रदेश भर की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहे हैं। यही वजह है कि कल के दौरे निरस्त करने के बाद आज के भी दौरे रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को आज इंदौर में आयोजित आईटीए अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होना था। फिलहाल प्रदेश में पूरी तरह से शांती कायम है। कहीं से कोई भी घटना की जानकारी सामने नहीं आयी है। फिलहाल कल भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा के इसी तरह के पूरे इंतजाम जारी रखे जाएंगे।


शिक्षण संस्थानों की छुट्टी पर फैसला नहीं


प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में कल सोमवार को अवकाश रहेगा या नहीं इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है। इसकी वजह से असंमजस की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस पर फैसला देर रात तक किया जाएगा। उधर मिलाद-उन-नबी पर्व पर निकाले जाने वाले जूलस के कार्यक्रमों को स्थिगित कर दिया गया है। इसी तरह से सिख समाज द्वारा भी प्रकाश पर्व पर निकाले जाने वाले चल समारोह को निरस्त कर दिया गया है।


आज भी बाजार बंद


शहर में पूरी तरह से ऐहितियात के तौर पर बाजार बंद रखे जा रहे हैं। सुबह कुछ दुकाने खुली तो पुलिस ने उन्हें भी बंद करा दिया। सिर्फ दूध, सब्जी और दवाओं की दुकानें भर खुली रखने की छूट दी गई। इस दौरान लोग चाय पान के लिए भी परेशान होते रहे। बंद के चलते उन युवकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो यहां किराए से रहकर होटलों में खाना खाते हैं। इन लोगों को दूध ब्रेड या फिर रेडीमेड फूड से काम चलाना पड़ रहा है।


 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट