पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में सतना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 


• लूट व चोरी के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश


• सतना रीवा कटनी सीधी कई जिलों में दिया गया वारदात को अंजाम


• 10 से ज्यादा वारदातों में लूट करने वाले लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश,जिनमें 3वारदाते सतना जिले की


• 06 लाख 60 हजार मसरुके के साथ 02 नफर आरोपी गिरफ्तार


• श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन तथा श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना,श्री हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे, तथा मैहर थाना प्रभारी व क्राईम टीम के द्वारा सतना जिले व आसपास के कस्बे में हुई लूट एवं चोरी के कई वारदातों की सुरागरसी, पतारसी के लिये सर्विलांस व मुखबिर तंत्र मदद से दिनांक 08.11.19 को रीवा रोड बायपास के किनारे एक सफेद रंग की संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोककर पूंछताछ हेतु थाना मैहर लाया गया, जिसमे सवार दो व्यक्तियों ने पूंछताछ पर अपना नाम देवेन्द्र यादव एवं कमलेश विश्वकर्मा रीवा का होना बताया, 
• क्राईम व थाना मैहर की गहन पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जिला सतना में मैहर कस्बे में 02 लूट,01 चोरी की घटना सतना शहर में किया जाना स्वीकर किया, इसके अलावा आरोपियो द्वारा रीवा,सीधी,शहडोल,में दर्जनों घटनाओं को कारित करना स्वीकर किया जिसकी जानकारी संबंधित जिले के थाना क्षेत्रों में की जा रहा है। 


• वारदात तरीका


आरोपियों द्वारा घटना को कारित करने के लिये शहर/कस्बे से बाहर लोगो को निशाना बनाया जाता था। आरोपी द्वारा राह चलते राहगिरो के पास वाहन रोक के उनको अपने दूर का सगे—संबंधी का रिश्ता बता के बोलेरो में बैठा के आगे ले जा कर लूट या चोरी करके घटना को अंजाम दिया जाता था।


घटनाओं का विवरण
• 01) दिनांक 08.08.19 को फरियादी जयंती चक्रवर्ती पति स्व. साधन चक्रवर्ती 65 वर्ष निवासी विवेकनगर मैहर ने दिनांक 07.08.19 को संडरसन कंपनी गेट के पास से दोपहर 02.00 बजे 02.30 बजे के बीच सफेद रंग के चार पहिया वाहन मे सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाडी मे बैठाकर मोबाइल, सोने का चैन अंगूठी व नगदी लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 779/19 धारा 392, 506,34 ताहि 


• 02) फरियादी मनीषा शुक्ला पति गिरजाशंकर शुक्ला 32 वर्ष निवासी सरलानगर मैहर ने दिनांक 23.08.19 को ओव्हर ब्रिज मैहर से सफेद रंग के चार पहिया वाहन मे सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 1033/19 धारा 392,34 ताहि का पंजीवद्ध किया गया था। 


• 03) थाना सिविल लाइन सतना मे दिनांक 10.09.19 को फरियादी चूडामणि सेन पिता रामभरोसा सेन 57 वर्ष निवासी मुढहा खुर्द थाना सिंहपुर द्वारा कल्याण पेट्रोल पंप सतना के सामने बोलेरो गाडी मे सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाडी मे बैठाकर जेब से 22 हजार रुपये चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सिविल लाइन सतना मे अपराध क्रमांक 448/19 धारा 379 ताहि कायम किया गया था । 


गिरफ्तार आरोपी
• 01 देवेन्द्र यादव पिता जुगराज यादव 24 वर्ष निवासी शिवपुरवा थाना गोविन्दगढ रीवा 
• 02 कमलेश विश्वकर्मा पिता दुर्गा प्रसाद 25 वर्ष निवासी महसांव थाना गुढ रीवा


• नोट:— आरोपी देवेन्द्र यादव आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी चोरी व लूट के अपराधों में कई बार जेल जा चुका है।



जप्त मसरुका
• 02 नग मोबाइल फोन जिओ एवं सेमसंग कंपनी के
• 01 सोने की चैन, 
• 01 सोने की अंगूठी,
• नगदी 6000 रुपये 
• घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो एमपी 17 सीबी 6632 सफेद रंग 
• बरामद किये गये माल की कुल कीमत 60 हजार रुपये है,बोलेरो सहित कुल मशरुका 06 लाख 60 हजार का।



• सराहनीय भूमिका


थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,थाना प्रभारी सिंहपुर सुधांशु तिवारी,थाना प्रभारी कोटर गोपाल चौबे,उनि यू एस मिश्रा,उप निरीक्षक विक्रम पाठक,उनि. अजीत सिंह प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. आर.के. पटेल, दीपेश कुमार आर. वीपेन्द्र मिश्रा,असलेन्द्र सिंह,पीएसआई योगेश कुमरे, प्र.आर. राजेश सिंह, लाखन पण्डा, आर. अरविन्द सिंह, रमाकांत तिवारी, जगदीश मीणा, वाजिद खान, अभिषेक पाण्डेय एवं राहुल सिंह समस्त क्राईम टीम। प्र.आर. 538 सुशीलचंद, आर. 768 नीरज सिंह, 136 नागेन्द्र यादव, 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 126 शिवम तिवारी, 804 अनिल दिवेदी थाना मैहर तथा की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय,सतना द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
मप्र में कल सारे स्कूल कालेज और शराब दुकानें खुलेंगी, धारा 144 जरूरत के अनुसार लगेगी, जिन जिलों में इंटरनेट बंद था वहां कल से सेवाएं शुरू  की जा सकती है..सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को बधाई दी !


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट