पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था
अपना लक्ष्य
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से पहले से लागू धारा 144 के आदेश को और कड़ा कर दिया गया है। इसके तहत भोपाल जिले में पांच या पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर पूरी तरह रोक है। जहां भी पुलिस को लोग खड़े हुए दिखते हैं उन्हें हटा दिया जाता है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस आज भी तैनात है। अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। आरएएफ,एसएएफ सहित अन्य फोर्स भी राजधानी की चौकसी कर रही है। इसके अलावा कानून व्यवस्था और भोपाल शहर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर नाकाबंदी और वाहन चैकिंग आज भी जारी है। नाकाबंदी में जिला बल, एसएएफ, होमगार्ड, एसपीओ समेत कुल 4615 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। एडीजी-आईजी भोपाल जोन आदर्श कटियार और डीआईजी इरशाद वली के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों व वाहनों की भोपाल चैकिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में 155,मध्य सुरक्षा व्यवस्था में 485,आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में 2356, मुख्य पिकेट्स व्यवस्था 680,आंतरिक पेट्रोलिंग व्यवस्था में 651,रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड व्यवस्था में 62, गिरफ्तारी पार्टी में 120,नगर नियंत्रण कक्ष व रिजर्व व्यवस्था 108,नाकाबंदी व्यवस्था में थाना-1051,पुलिस कंट्रोल रूम आर्स फोर्स 1241,पुलिस कंट्रोल रूम केन पार्टी में 404, पुलिस कंट्रोल रूम महिला बल-63,सपीओ-1670,नगर सैनिक 186 की तैनाती शहर की तंग गलियों से लेकर मुख्य मार्ग और सीमाओं पर तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी जारी है नज़र भोपाल पुलिस की वाट्सएप मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश प्रसारित करने वालों पर नजर रखे हुए है। एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बीते एक महीने के भीतर 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं, जिन्होंने आपत्तिजनक संदेश प्रसारित किए हैं। पुलिस ने 140 ऐसे की-वर्ड तैयार किए हैं, जिन पर नजर रखी जा रही हैबाजारों में पसरा सन्नाटा शहर के तमाम बाजारों में आज दोपहर तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। चौक बाजार,न्यू मार्केट, आदी बाजारों में पूरी तरह से दुकाने बंद रही। पुलिस के गश्ती वाहन लगातार पेट्रोलिंग करती नजर आ रही है। अति संवेदन शील इलाकों में भीड़ एकत्र होने पर पुलिस ने लाउड स्पीकर से अनाउंस कर लोगों को आज भी घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। हालांकि इस दौरान पुलिस दुकानें बंद कराती हुई भी देखी गई है। इनका कहना है..... २१ कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि शहर में धारा144 लागू रहेगी। शहर में एक साथ लोगों के घूमने पर प्रतिबंध रहेगा तथा बाजार और दुकानों को खोलने की छूट रहेगी। फिलहाल शहर में पूरी तरह से माहौल सामान्य है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।