पुलिस सहायता केंद्र के सामने लग्जरी कार का कांच तोड़कर दो बैग चोरी, पुलिस ने FIR की जगह दर्ज की NCR
सतना/ जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा। अब वे पुलिस से भी खौफ नहीं खाते हैं। कोलगवां थाना क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र के सामने दिनदहाड़े लग्जरी कार का कांच तोड़कर दो बैग चोरी कर लिए गए। भीड़ भरे इलाके में इस किस्म की वारदात का होना पुलिस के लिए बदमाशों की ओर से किसी चुनौती से कम नहीं है। वाहन मालिक जब थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा तो वहां गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर सामान चोरी करने के इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करने की बजाय सीआरपीसी की धारा 155 के तहत कपड़े एवं कागजात गुम होने की सूचना दर्ज की गई है।
कॉफी हाउस का मामला
भोपाल चूना भट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले फतेह सिंह शेखावत पुत्र हीरेंद्र सिंह (29) लग्जरी कार एमपी 04 सीएम 4380 से सतना आए थे। वे सेमरिया चौक स्थित कॉफी हाउस पहुंचे। दिन में सुबह करीब सवा 10 बजे उन्होंने गाड़ी कॉफी हाउस के बाहर खड़ी की और नाश्ता करने लगे। आधा घंटा बाद लगभग पौने 11 बजे जब वे कॉफी हाउस से बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। उनकी इस गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे की सीट का कांच टूटा था। गाड़ी में अंदर कांच के टुकड़े फैले हुए थे और गाड़ी में रखे दो बैग गायब थे।