पुराने कपड़ों के बंडलों में गांजा और चंदन की तस्करी
पुराने कपड़ो से लदा ट्रक कोसमघाट में पलटा, कपड़ा समेटने में लगी पुलिस तो कपड़े के बंडलों से निकाला 28 kg गांजा और 1 क्विंटल चंदन की लकड़ी, पुलिस ने ट्रक चालक गोविंद शर्मा को किया गिरफ्तार, ओडिसा से उत्तरप्रदेश जा रहा था ट्रक, डिंडोरी जिले के मेंहदवानी थाना क्षेत्र का मामला।