राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सांझ की रोटी समिति के अंतर्गत

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सांझ की रोटी समिति के अंतर्ग एक बालिका ने जन्मदिवस मना कर की एक नई पहल देखने को मिली
 जिसमें कुमारी पूजा उमठ ने अपनी सहेलियों  प्राची रश्मि भार्गव उमेर ओर लकी भाटी आदि के साथ अपना जन्मदिन समाज के उन गरीब बीमार और असहाय लोगों को सांझ की  रोटी समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा को साथ लेकर गरीब लोगों को खाना बांटकर मनाया 
जब हमने इस बारे में पूजा से पूछा गया  आपने अपना जन्मदिन इन लोगों के साथ  ही क्यों मनाया आप किसी गार्डन या होटल एवं अपने घर पर भी तो मना सकती थी तब पूजा कुमारी ने जवाब दिया कि घर पर या होटल में सिर्फ शुभकामनाएं मिलती मगर इन लोगों के साथ मनाने पर ये लोग सर पर हाथ रख कर अनमोल आशीर्वाद ओर दुआ देते है जो घर पर या होटल पर नहीं मिल सकती है एक  अलौकिक आनंद प्राप्त होता है एवं समाज से उन लोगों को जोड़ा भी जा सकता है
 साथ ही साथ हम लोगों  समाज में  एक संदेश देना चाहते हैं की पैसों की बर्बादी ना करते हुए हम उन असहाय लोगों की मदद 
करें
मैं तो समाज के सभी लोगों से यही अपील करती हूं  की वह अपना जन्मदिन या कोई अन्य   खुशी समाज के उन असहाय गरीबों के साथ मनाएं और उनका अनमोल आशीर्वाद एवं दुआएं ले जो आपको एक अलग आनंद और अनुभव प्राप्त होगा।
  


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी