राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में ₹266 का खाद 320, 330 में बेचा जा रहा है मीडिया कर्मी पहुंचे तो दुकान बंद कर भाग निकले।


राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में कलेक्टर ने निर्देश देकर शक्ति दिखा दी लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से निर्देश बेअसर हे दायरा दुकानदारों व बड़े डीलरों पर कार्यवाही का नहीं होना इसलिए वे मनमाने दाम किसानों से वसूल रहे हैं ऐसा ही एक मामला नरसिंहगढ़ सूरजपोल बेरसिया नाके  पर जायसवाल ट्रेडर्स कृषि सेवा केंद्र पर देखने में  आया मीडिया कर्मी ने जब यूरिया ले जाते हुए किसान से चर्चा की और पूछा कि कितने की खरीदी है तब किसान ने बताया कि कि साब 320 में खरीदी है जबकि इसकी वास्तविक कीमत सोसायटी ओं में 266 रु 50 पैसे हैं मगर हमारी मजबूरी है के सोसाइटी से खाद नहीं मिल रहा है इसीलिए इधर उधर से मुंह मांगे दाम देकर खरीदना पड़ रही है मीडिया कर्मी जयसवाल कृषि केंद्र पर पहुंचे तो कृषि केंद्र बंद कर भागते नजर आए इसकी जानकारी मीडिया कर्मी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल दी गई ।
किसानों को मनमाने दाम में खाद बेच रहे हैं वहीं सरकारी सोसायटी ओं में हर दिन यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है वहीं खाद मार्केट में आसानी से मिल रहा है जिसके मनमाने दाम दुकानदार सप्लायर डीलर वसूल रहे हैं अगर प्रशासनिक अधिकारी व कृषि अधिकारी इन डीलरों के ऊपर शुरू से ही कार्यवाही करते आते तो इनके हौसले इतने बुलंद नहीं होते कि जो कलेक्टर के निर्देश के बाद भी यूरिया अपने मनमाने भाव में बेच रहे हैं।
जो हमने कृषि अधिकारी से इस मामले में चर्चा करने कोशिश की तो  ऑफिस  में नहीं मिले
वाइट किसानों की



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट