राज्य सूचना आयोग ने ठोका सतना वन मण्डल अधिकारी के ऊपर जुर्माना

 


*राज्य सूचना आयोग की कार्रवाई के बाद सतना वन विभाग ने ढूंढ निकाली बाण सागर परियोजना में डूब में आए पेड़ो के मुआवज़े की जानकारी।


*राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने लापरवाही के लिए थमाया सतना DFO को  25000 का जुर्माने का कारण बताओ नोटिस। साथ ही अपीलकर्ता को 5000 का मुआवज़ा राशि देने के आदेश।


सतना  बाणसागर परियोजना के तहत डूब में आए पेड़ो के मुआवज़े की जानकारी समय सीमा में नही देने पर वन विभाग के खिलाफ सूचना आयोग की कड़ी कार्रवाई की है।  अपीलकर्ता रामस्वरूप पटेल द्वारा अक्टूबर 2018 में  उनके गाँव गंगासागर में डूब में आए पेड़ जी जानकारी मांगी गई थी। अपीलकर्ता का कहना है कि मुआवज़े में भारी भ्रष्टाचार हुआ था। पर पटेल को जानकारी नही दी गयी। इसके बाद पटेल ने अतुल खेड़ा मुख्य वन संरक्षक रीवा वृत के समक्ष शिकायत की। खेड़ा ने जब प्रथम अपील की सुनवाई की तो  DFO हाज़िर नही हुए।  खेड़ा ने बाद में DFO को अपीलकर्ता को जानकरी देने के आदेश दिए। पर खेड़ा के आदेश के बावजूद डीएफओ राजीव मिश्रा ने जानकारी नहीं दी। जानकारी नही मिलने पर अपीलकर्ता ने राज्य सूचना आयोग में शिकायत की। आयोग से सुनवाई का नोटिस मिलते है डीएफओ जानकारी के साथ सुनवाई के लिए आयोग के समक्ष हाज़िर हुए। 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी